रक्षाबंधन के दिन भाई और बहन दोनों को ही इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वे काले रंग के कपड़े न पहनें. काला रंग शनि का प्रतीक होता है और इसे अशुभ माना जाता है. इस वजह से लगभग सभी मांगलिक कार्यों में काले रंग के उपयोग से बचा जाता है....तो आइए ज्योतिर्विद प्रवीण मिश्र और विनोद भारद्वाज जी के VIDEO से जानते हैं, कि रक्षाबंधन पर क्या करें, क्या ना करें साथ ही साथ रक्षाबंधन से जुड़े हर जरूरी सवाल का जवाब...