Bel Patra Ke Upay: विवाह में हो रहा है विलंब तो कैसे करें सावन में बेलपत्र का प्रयोग | SJ | Astro Tak | Tak Live Video

Bel Patra Ke Upay: विवाह में हो रहा है विलंब तो कैसे करें सावन में बेलपत्र का प्रयोग | SJ | Astro Tak

Sawan me shiv ji ko prasann karne ke upay । Sawan Ke Upay: हिंदू धर्म में सावन के महीने और इसमें पड़ने वाले सोमवार का खास महत्व होता है. यह पूरी अवधि भोलेनाथ को समर्पित होती है. मान्यता है कि शिवजी को बेलपत्र अत्यधिक प्रिय होते हैं. ऐसे में उनकी पूजा के दौरान इन पत्तों का इस्तेमाल करना शुभ माना गया है. वहीं, अगर आप सावन में बेलपत्र से जुड़े कुछ उपाय कर लें, तो इससे आपकी किस्मत चमक सकती है और धन-दौलत में वृद्धि होती है...आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, विवाह में विलंब हो रहा है तो सावन में बेलपत्र का प्रयोग कैसे करें ?...