शनि जयंती की शाम लोहे का छल्ला पहनने के लाभ | Shailendra Pandey | AstroTak | Tak Live Video

शनि जयंती की शाम लोहे का छल्ला पहनने के लाभ | Shailendra Pandey | AstroTak

Shani Jayanti 2024: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को शनि जयंती का पर्व मनाया जाता है. शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि इस दिन सूर्य देव और माता छाया के पुत्र शनि का जन्म हुआ था. शनि को कर्मफल दाता और न्याय का देवता कहा जाता है. इसी के कारण हर एक व्यक्ति को जीवन में कभी ना कभी शनि की महादशा, साढ़ेसाती और ढैय्या या फिर दोष का सामना करना पड़ता है. वैशाख मास की अमावस्या तिथि के दिन शनिदेव की विधिवत पूजा करने से उसकी शुभ दृष्टि आपके ऊपर पड़ती है...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, शनि जयंती की शाम लोहे का छल्ला पहनने के क्या लाभ हैं...