Bhai Dooj 2024: भाई दूज के दिन ही कैसे करें भगवान चित्रगुप्त का पूजन ? #bhaidooj2024 #chitragupta | Tak Live Video

Bhai Dooj 2024: भाई दूज के दिन ही कैसे करें भगवान चित्रगुप्त का पूजन ? #bhaidooj2024 #chitragupta

Bhai Dooj 2024: भाई दूज के साथ ही पांच दिवसीय दिवाली उत्सव का समापन होता है. भाई दूज का पर्व बहन और भाई के प्रति विश्वास और प्रेम का होता है. हर साल कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि के दिन भाई दूज के पर्व मनाया जाता है. देशभर में भाई दूज के पर्व को अलग-अलग नामों से भी जाना जाता है. यह दिन भाई बहन के प्यार और स्नेह के रिश्ते का प्रतीक होता है. वहीं चित्रगुप्त की पूजा के लिए प्रातः काल पूर्व दिशा में चौक बनाएं. इस पर चित्रगुप्त भगवान के विग्रह की स्थापना करें, उनके समक्ष घी का दीपक जलाएं, फूल और मिठाई अर्पित करें, उन्हें एक कलम भी अर्पित करें. एक सफेद कागज पर हल्दी लगाकर उस पर "श्री गणेशाय नमः" लिखें - फिर "ॐ चित्रगुप्ताय नमः" 11 बार लिखें....तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, भाई दूज के दिन ही भगवान चित्रगुप्त का पूजन कैसे करें ?...