Bhai Dooj 2024 Upay: हिंदू धर्म में भाई दूज का पर्व बहुत महत्व है. इस पर्व के साथ पांच दिवसीय दिवाली उत्सव का समापन भी होता है. भाई दूज का पर्व बहन और भाई के प्रति विश्वास और प्रेम का होता है. हर साल कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि के दिन भाई दूज का पर्व मनाया जाता है. देशभर में भाई दूज को अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है. इस दिन को भाई बहन के प्यार और स्नेह का प्रतीक माना जाता है. इस साल भाई दूज का पर्व 3 नवंबर को मनाया जाएगा. इस दिन बहने भाईयों के लिए व्रत रखती हैं और विधि विधान के साथ पूजा करती हैं. इस दिन कुछ खास उपाय करने से आपको कई तरह के लाभ मिल सकते हैं...आइए ऐसे में ज्योतिर्विद राजपुरोहित मधुर जी से जानते हैं कि, भैया दूज पर चांदी के कड़े से चिरंजीवी वरदान कैसे मिलेगा ?