Bhajans and Kirtans: भजन-कीर्तन की महिमा के बारे में कुंडली का हिसाब से जानते हैं. व्यक्ति के जीवन में एक ही अवलंब होता है - ईश्वर. ईश्वर को कई मार्गों से पाने का प्रयास किया जाता है - ज्ञान , कर्म और भक्ति. भक्ति सर्वश्रेष्ठ मार्ग है , और भक्ति से ईश्वर को पाना सबसे सरल है....तो चलिए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, भजन और कीर्तन से कुंडली के ग्रह कैसे बलवान होंगे ?...