Budh ka Rashi Parivartan Kark Rashi 2025: बुध का कर्क राशि में गोचर, क्या होगा सिंह राशि पर प्रभाव | Tak Live Video

Budh ka Rashi Parivartan Kark Rashi 2025: बुध का कर्क राशि में गोचर, क्या होगा सिंह राशि पर प्रभाव

Budh Gochar in Kark Rashi । Budh Gochar 2025 Ka Rashiyon Par Prabhav । Budh Gochar 2025: बुध का कर्क राशि में गोचर 22 जून को होगा और 18 जुलाई को इसी राशि में वक्री रहेंगे. इसके बाद, 11 अगस्त को बुध मार्गी होंगे और 30 अगस्त तक कर्क राशि में ही विराजमान रहेंगे. बुध की वक्री मार्गी चाल से 70 दिनों तक मिथुन, कन्या, तुला, धनु और कुंभ राशि वालों को विशेष लाभ मिलेगा. इन राशियों के जातकों को धन, व्यापार और करियर में सफलता मिलने के योग हैं, साथ ही सामाजिक प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी...तो आइए ज्योतिर्विद प्रवीण मिश्र जी से जानते हैं की, बुबुध का कर्क राशि में गोचर, क्या होगा सिंह राशि पर प्रभाव....