Budh Margi 2025: बुध ग्रह बुद्धि, संवाद, तर्क-वितर्क, गणना, व्यापार और त्वचा का कारक ग्रह होते हैं। अब कर्क राशि में रहते हुए मार्गी हो रहे हैं...दूसरे भाव में बुध के गोचर को अच्छे परिणाम देने वाला माना जाता है तो ऐसे में बुध ग्रह उदित होने के बाद अब मार्गी हो रहे हैं जो सामान्य तौर पर अनुकूल स्थिति कही जाएगी....वस्त्र और आभूषण की प्राप्ति करवाने में बुध का मार्गी होना आपके लिए सहायक बन सकता है...विद्यार्थियों को भी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं....आइए ज्योतिष और धर्म के विशेषज्ञ प्रवीण मिश्र जी से जानते हैं बुध ग्रह कर्क राशि में हुए मार्गी, क्या होगा मिथुन राशि पर असर...