Budh Margi 2025: बुध ग्रह बुद्धि, संवाद, तर्क-वितर्क, गणना, व्यापार और त्वचा का कारक ग्रह होते हैं। अब कर्क राशि में रहते हुए मार्गी हो रहे हैं...आपको बता दें बुध ग्रह का मार्गी होना माता से संबंधित मामलों में अच्छी अनुकूलता देने और दिलाने का प्रयास करेगा.. जमीन जायदाद से संबंधित मामलों में भी अच्छी अनुकूलता देखने को मिल सकती है...घरेलू सुख और संपदा को एकत्र करने में भी बुध ग्रह का मार्गी होना सहायक बन सकता है....आइए ज्योतिष और धर्म के विशेषज्ञ प्रवीण मिश्र जी से जानते हैं बुध ग्रह कर्क राशि में हुए मार्गी, क्या होगा मेष राशि पर असर...