Budh Margi 2025: आपकी कुंडली में बुध ग्रह आठवें तथा लाभ भाव के स्वामी होते हैं और यह आपके भाग्य भाव में मार्गी हो रहे हैं...क्योंकि बुध ग्रह के गोचर को भाग्य भाव में अच्छे परिणाम देने वाला नहीं माना जाता...अतः स्वस्थ और मजबूत होने के कारण बुध ग्रह के द्वारा दी जा रही नकारात्मकता का ग्राफ बढ़ सकता है...यानी कि यदि बुध का गोचर आपको पहले कोई नुकसान दे रहा था तो अब नुकसान का ग्राफ और बढ़ सकता है लेकिन लाभ भाव के स्वामी का भाग्य भाव में जाना इस एंगल से बुध आपके लिए सकारात्मक परिणाम भी दे सकता है...आइए ज्योतिष और धर्म के विशेषज्ञ प्रवीण मिश्र जी से जानते हैं बुध ग्रह कर्क राशि में हुए मार्गी, क्या होगा वृश्चिक राशि पर असर...