Budh Vakri 2024: बुध ग्रह को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है. नक्षत्रों के मुताबिक जल्द ही राजकुमार की चाल वक्री होने वाली है. राजकुमार इस वक्त मंगल की राशि वृश्चिक में पैर जमाए बैठा हुआ है. यानि कि जैसे ही बुध ग्रह वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा राजकुमार वक्री चाल यानि कि उल्टी चाल शुरू कर देंगे....तो ऐसे में आइए ज्योतिषी प्रवीण मिश्र जी से जानते हैं कि, बुध चलेंगे उल्टी चाल दौलत की होगी भरमार, मेष से मीन तक.....