Chhath Puja 2024 in Period Rules: पौराणिक मान्यता के अनुसार अगर छठ पूजा के दौरान किसी महिला का मासिक धर्म शुरू हो चुका है, तो भी वह महिला व्रत रख सकती है. इसके पीछे पौराणिक मान्यता यह है कि छठ पूजा पीढ़ियों तक चलने वाली पारंपरिक पूजा है इसलिए छठ व्रत को बीच में ही नहीं छोड़ा जा सकता. मासिक धर्म के दौरान भी छठ का व्रत रखा जाना चाहिए...आइए ज्योतिषी डॉ. श्रीपति त्रिपाठी जी से जानते हैं कि, क्या मासिक धर्म के दौरान छठ व्रत कर सकते हैं या नहीं ?.