Chaitra Navratri 2025 : Maa Kalratri | मां कालरात्रि और इनकी महिमा | Shailendra Pandey | Astro Tak | Tak Live Video

Chaitra Navratri 2025 : Maa Kalratri | मां कालरात्रि और इनकी महिमा | Shailendra Pandey | Astro Tak

Navratri 7th Day : दुर्गा का सबसे विकराल स्वरूप मां दुर्गा का सातवां रूप हैं मां कालरात्रि. इनका ये स्वरूप दुष्टों के लिए महाभयंकर है.. शरीर का रंग घने अंधकार के जैसा है. इनके बाल बिखरे रहते हैं और गले में बिजली सी चमकने वाली माला है. माँ कालरात्रि का स्वरूप देखने में बेहद भयानक है, लेकिन ये हमेशा ही शुभ फल ही देने वाली हैं। इसीलिए इनका एक नाम 'शुभंकारी' भी है. भक्तों को इनसे किसी प्रकार भी भयभीत होने की जरुरत नहीं..दुष्टों और राक्षसों के दमन के लिए ही देवी मां ने ये संहारक अवतार लिया था.. ज्योतिष के जानकारों की मानें तो मां काली की उपासना से जीवन की हर बाधा से छुटकारा मिल सकता है. मां कालरात्रि और मां काली के रूप-स्वरूप को लेकर लोगों के बीच एक भ्रम बना रहता है कि दोनों एक देवी के रूप हैं. तो क्या मां काली और मां कालरात्रि एक हैं या दोनों शक्ति के दो स्वरूप हैं..आइए जानते हैं शैलेंद्र पांडेय जी से..



#maakali #navratri2025 #chetranavratri #shailendrapandey #astrotak