Chamtakari Yog: कुंडली में बुध और सूर्य के एकसाथ होने से बुधादित्य योग बनता है। जिसका ज्यादातर लोगों पर शुभ प्रभाव पड़ता है और यह योग लगभग सभी की कुंडलियों में पाया जाता है। इसका अवसर कुंडली के भावों के अनुसार बदलता रहता है। कुंडली के जिस भाव में बुधादित्य योग बनता है, उसे वह प्रबल करने का काम करता है। सूर्य एक क्रूर ग्रह है और उसके निकट होने की वजह से अन्य ग्रहों के अपेक्षा बुध सूर्य के साथ साथ होने पर विशेष फल प्रदान करता है.....तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, करोड़पति बनाने वालें 3 शक्तिशाली योग, क्या आपकी कुंडली में हैं ये चमत्कारी योग.