नौकरी का मुख्य कारक शनि होता है पर नौकरी पाने में अन्य पाप ग्रहों की भी भूमिका होती है. कुंडली का छठवां और ग्यारहवां भाव नौकरी से सीधे सम्बंधित होते हैं. इनके स्वामी भी नौकरी पाने में बड़ी भूमिका निभाते हैं. कुंडली में अग्नि और पृथ्वी राशियां नौकरी पाने में खूब सहायता करती हैं....आइए आज ज्योतिषी प्रवीण मिश्र जी से जानते हैं कि, सरकारी नौकरी पाने की संभावना होगी प्रबल, करें ये विशेष उपाय