राहु-केतु का राशि परिवर्तन, जानिए वृश्चिक लग्न वालों पर क्या पड़ेगा असर | KM Sinha | Astro Tak | Tak Live Video

राहु-केतु का राशि परिवर्तन, जानिए वृश्चिक लग्न वालों पर क्या पड़ेगा असर | KM Sinha | Astro Tak

Rahu Gochar 2023: मायावी ग्रह राहु के राशि परिवर्तन का प्रभाव सभी 12 राशियों पर देखने को मिलता है लेकिन कुछ राशि के जातकों पर इसका असर नकारात्मक भी पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र में राहु और केतु को छाया ग्रह कहा जाता है. ज्योतिषियों के अनुसार, ये ग्रह ना केवल मानव जीवन पर प्रभाव डालते हैं बल्कि जातकों के जीवन में कई तरह की परेशानियां भी पैदा करते हैं. अगर जातक की जन्म कुंडली में राहु की स्थिति प्रतिकूल है और यह अशुभ घरों या शत्रु राशियों में स्थित है, तो यह प्रतिकूल यानी अशुभ प्रभाव दे सकता है...तो आइए ज्योतिर्विद के. एम. सिन्हा जी से जानते हैं कि, राहु-केतु के राशि परिवर्तन से वृश्चिक लग्न वालों पर क्या असर पड़ेगा...