Singh Rashi वालों की विशेषताएं और weakness ? | Shailendra Pandey | Astro Tak | Leo | Tak Live Video

Singh Rashi वालों की विशेषताएं और weakness ? | Shailendra Pandey | Astro Tak | Leo

Astro Tips : ज्योतिष के मुताबिक, मेष, सिंह, और धनु राशियां अग्नि तत्व की राशियां हैं. इन राशियों के लोगों में ऊर्जा और अग्नि की मात्रा ज़्यादा होती है. इन राशियों के लोगों को सूर्य बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. इन राशियों के लोगों को साहस, नेतृत्व, और क्रोध से जोड़ा जाता है. मान्यता है कि अग्नि तत्व की राशियों के लोगों में संघर्ष करने की अद्भुत क्षमता होती है. ये लोग किसी भी परिस्थिति में आसानी से हार नहीं मानते और अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए हमेशा प्रेरित रहते हैं. हालांकि, इन राशियों के लोग थोड़े डॉमिनेटिंग भी होते हैं...तो आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, सिंह राशि वालों की विशेषताएं और कमियां क्या हैं ?...