Shani Dev Ki Drishti: ज्योतिष शास्त्र में शनि देव की दृष्टि को महत्वपूर्ण माना गया है. शनि देव की दृष्टि कष्टकारी के साथ ही शक्तिशाली भी होती हैं. शनि देव न्यायोचित तरीके से अपने भक्तों को कर्म के अनुसार फल देते हैं. ज्योतिष के अनुसार, नवग्रहों में शनि संतुलन और न्याय का ग्रह है..आइए आज ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि,शनि की राशियों की विशेषता...