Chhath Parv 2024: आज लोक आस्था का महापर्व छठ मनाया जा रहा है. चार दिनों तक चलने वाले छठ त्योहार का आज तीसरा दिन है. छठ पर्व का तीसरा दिन सबसे खास माना जाता है. इस दिन डूबते सूर्य अर्घ्य दिया जाता है, फिर अगले दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देकर समापन किया जाता है...तो आइए शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, छठ पर्व का पहला और अंतिम अर्घ्य कब दिया जाएगा, साथ ही जानते हैं कि व्रत रखते समय किन बातों की विशेष सावधानी रखनी चाहिए ?...