Chhath Puja 2024 Kharna: छठ पर्व में खरना का क्या है महत्व, जानें कैसे बनाया जाता है खरना का प्रसाद? | Tak Live Video

Chhath Puja 2024 Kharna: छठ पर्व में खरना का क्या है महत्व, जानें कैसे बनाया जाता है खरना का प्रसाद?

Chhath Puja 2024 Day 2 Kharna: छठ पूजा के दूसरे दिन खरना की परंपरा होती है, इसी दिन शाम से 36 घंटे का निर्जला व्रत का आरंभ हो जाता है. इस दिन रोटी, गुड़ की खीर और फल का भोग लगाया जाता है. इसे छठ का महाप्रसाद कहा जाता है. खरना वाले दिन भगवान का विशेष प्रसाद व्रती ही तैयार करते हैं और शाम के समय भगवान को अर्पित करने के बाद इस प्रसाद को सभी लोग ग्रहण करते हैं. खरना से ही छठ का उपवास आरंभ होता है, जो सप्तमी तिथि के दिन अर्घ्य देने के बाद समाप्त होता है...तो आइए ज्योतिषी डॉ. श्रीपति त्रिपाठी जी से जानते हैं कि, छठ पर्व में खरना का महत्व क्या है और खरना का प्रसाद कैसे बनाया जाता है ?