Chhath Puja 2025: छठ पर्व का दूसरा दिन, श्‍वेता सिंह से जानें खरना पूजन की विधि और महत्व । Astro Tak | Tak Live Video

Chhath Puja 2025: छठ पर्व का दूसरा दिन, श्‍वेता सिंह से जानें खरना पूजन की विधि और महत्व । Astro Tak

Chhath Puja 2025 2nd Day: छठ पूजा का त्योहार देश-विदेश तक मनाया जाता है. खासकर भारत के पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड जैसे राज्यों में महापर्व छठ की धूम देखने को मिलती है. इसमें भगवान सूर्यदेव की अराधना की जाती है. साल में दो बार छठ का त्योहार मनाया जाता है. पहला चैत्र शुक्ल षष्ठी को और दूसरा कार्तिक माह की शुक्ल षष्ठी को. यह पर्व पूरे चार दिनों तक चलता है, जिसमें 36 घंटे का निर्जला व्रत रखा जाता है.सुख-सौभाग्य, समृद्धि, संतान और सुखी जीवन की कामना के लिए छठ पूजा की जाती है. छठ पर्व की शुरुआत नहाय खाय के साथ होती है. इसके बाद खरना, अर्घ्य और पारण किया जाता है...तो ऐसे में श्‍वेता सिंह से जानते हैं छठ पर्व के दूसरे दिन खरना पूजन की विधि और महत्व क्या है ?