Chitragupta Puja 2024: चित्रगुप्त की पूजा के लिए प्रातः काल पूर्व दिशा में चौक बनाएं. इस पर चित्रगुप्त भगवान के विग्रह की स्थापना करें, उनके समक्ष घी का दीपक जलाएं, फूल और मिठाई अर्पित करें, उन्हें एक कलम भी अर्पित करें. एक सफेद कागज पर हल्दी लगाकर उस पर "श्री गणेशाय नमः" लिखें - फिर "ॐ चित्रगुप्ताय नमः" 11 बार लिखें...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद डॉ. श्रीपति त्रिपाठी जी से जानते हैं कि, चित्रगुप्त कौन थे और भगवान चित्रगुप्त की पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है ?...