सूर्य-शनि की युति का संयोग, जीवन में आएंगे बड़े परिवर्तन, नेत्र रोग करेंगे परेशान । Astro Tak | Tak Live Video

सूर्य-शनि की युति का संयोग, जीवन में आएंगे बड़े परिवर्तन, नेत्र रोग करेंगे परेशान । Astro Tak

Yearly Prediction 2025 | Carrer Prediction In 2025 | Career Guidance

Surya Shani Yuti 2025: इस साल सूर्य का प्रभाव उन सब चीजों पर रहने वाला है जो खासतौर पर हमारे मन मस्तिष्क पर प्रभाव डालते हैं. साथ ही लाल रंग की बात करें तो लाल रंग जोकि आज तक का भी लाल रंग है और ये भी नंबंर 1 रहने वाला है. बच्चों को नेत्र रोग से संबंधित जानकारियां प्रदान करनी हैं कि साफ-सफाई का कैसे ध्यान रखना है. इस साल गर्मी बहुत अधिक होगी. 12 फरवरी 2025 को सूर्य कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. इस राशि में शनि देव पहले से विराजमान हैं. ज्योतिष शास्त्र में पिता-पुत्र सूर्य-शनि की युति को एक दुर्लभ संयोग माना जाता है...आइए विस्तार से जानते हैं ज्योतिर्विद जे पी सिंह जी से साल 2025 कैसा रहेगा ?...