Dahi Handi 2025 Mahatav: दही हांडी का उत्सव कृष्ण जन्माष्टमी के अगले दिन मनाया जाता है. ये हर साल भाद्र मास के कृष्ण पक्ष की नौवीं तिथि को मनाया जाता है. ये उत्सव ज्यादातर महाराष्ट्र और गुजरात में मनाया जाता है. धीरे-धीरे लोकप्रियता बढ़ने से देश के लगभग सभी जगहों पर दही हांडी का उत्सव मनाया जाने लगा है. इस उत्सव में एक बड़ी सी दही हांडी को बहुत ऊपर लटकाया जाता है और युवा बच्चों का समूह मीनार बनाकर उस हांडी को तोड़ते हैं...आइए विस्तार से ज्योतिष और धर्म के विशेषज्ञ प्रवीण मिश्र जी से जानते हैं कि, इस साल दही हांडी का उत्सव कब मनाया जाएगा और इस पर्व को मनाने का महत्व क्या है ?...