Dev Deepawali 2025: दिवाली के 15 दिन बाद देव दीपावली मनाई जाती है, जिसे देवताओं की दिवाली कहते हैं. पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक, इस दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर राक्षस का वध किया था. मान्यता है कि इस तिथि पर उनकी पूजा-अर्चना करने से साधक को मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती हैं. पंचांग के मुताबिक कार्तिक माह की पूर्णिमा तिथि 4 नवंबर को प्रारंभ होगी. इस तिथि का समापन 5 नवंबर को होगा...आइए डॉ. श्रीपति त्रिपाठी जी से जानते हैं कि, देव दीपावली कब है ? और जानें इसका महत्व, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि...