Dhan ke Upay: घर में नहीं रुकता पैसा , होती है धन की बर्बादी तो विष्णु जी का करें ये उपाय । | Tak Live Video

Dhan ke Upay: घर में नहीं रुकता पैसा , होती है धन की बर्बादी तो विष्णु जी का करें ये उपाय ।

Astrological Remedies Of Money: हिंदू धर्म में सप्ताह का सातों दिन किसी न किसी देवी-देवताओं को समर्पित है। जैसे कि सोमवार का दिन भगवान शिव की पूजा की जाती है तो वहीं मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा का विधान है। ठीक इसी प्रकार सनातन धर्म में गुरुवार का दिन देवगुरु बृहस्पति को समर्पित है....तो ऐसे में आइए ज्योतिषी प्रवीण मिश्र जी से जानते हैं कि, घर में नहीं रुकता पैसा , होती है धन की बर्बादी तो विष्णु जी का करें ये उपाय...