Dhanteras 2024: धनतेरस का पर्व हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. इसे धन त्रयोदशी के नाम से भी जानते हैं. इस तिथि को देवताओं के वैद्य धन्वंतरि सागर मंथन से प्रकट हुए थे, इसलिए धनतेरस को धन्वंतरि जयंती भी मनाते हैं. इस दिन प्रदोष व्रत भी रखा जाता है, जिसमें शाम को भगवान शिव की पूजा करते हैं. इस साल धनतेरस के दिन त्रिपुष्कर योग बन रहा है. इस योग में आप जो भी कार्य करेंगे, उसका तीन गुना फल प्राप्त होगा....तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद डॉ. श्रीपति त्रिपाठी जी से जानते हैं कि, 29 या 30 अक्टूबर कब है धनतेरस का पर्व? और जानें डेट और शुभ मुहूर्त क्या है ?...