Diwali Gifts: राशि अनुसार दीपावली पर दें उपहार, बढ़ेगी सुख-समृद्धि और धन की होगी प्राप्ति | SJ | Tak Live Video

Diwali Gifts: राशि अनुसार दीपावली पर दें उपहार, बढ़ेगी सुख-समृद्धि और धन की होगी प्राप्ति | SJ

Diwali Gifts: दिवाली का त्‍योहार खुशियां बांटने और मेलजोल बढ़ाने का त्‍योहार माना जाता है. इस अवसर पर लोग एक-दूसरे को उपहार देकर खुशियां बांटते हैं और मिठाई खिलाकर बधाई देते हैं. दिवाली पर उपहार देने का विशेष महत्‍व बढ़ता है. उपहार पाकर ना सिर्फ लेने वाला प्रसन्‍न होता है बल्कि जो उपहार देता है उसके घर में भी बरकत आती है और मां लक्ष्‍मी उसके घर को धन से भर देती हैं. यही उपहार अगर राशि के अनुसार दिए जाएं तो आपकी खुशियां दोगुनी हो जाती हैं...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से राशिनुसार जानते हैं कि, दीपावली पर क्या उपहार दें ?...