Diwali Festival 2025 । Worship of Goddess Lakshmi and God Ganesh On Diwali 2025: दीपावली का त्योहार युगों से मनाया जा रहा है. राम-सीता और लक्ष्मण के अयोध्या वापस आने की खुशी में दीपावली का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन राम की पूजा क्यों नहीं की जाती है और सिर्फ लक्ष्मी पुत्र गणेश, विष्णु पत्नी लक्ष्मी, सरस्वती का ही पूजन क्यों किया जाता है. दीपावली के दिन अन्य कई इतिहास भी जुड़े हैं...आइए पौराणिक ग्रंथों के हिसाब से ज्योतिर्विद डॉ श्री पति त्रिपाठी जी से जानते हैं कि, क्या दीपावली पर जुआ खेलना सही है ? जानें कब और कैसे हुई इसकी शुरुआत...