घर में शीशा लगाते समय ना करें ये गलतियां, रुक सकती है तरक्की | Dr Sripati Tripathi । Astro Tak | Tak Live Video

घर में शीशा लगाते समय ना करें ये गलतियां, रुक सकती है तरक्की | Dr Sripati Tripathi । Astro Tak

Shisha Lagane Ki Sahi Disha: वास्तुशास्त्र के अनुसार, घर में शीशे को सही दिशा में लगाना महत्वपूर्ण होता है. गलत दिशा में शीशा लगाने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ सकती है, गृह क्लेश हो सकता है और आर्थिक तंगी का सामना भी करना पड़ सकता है. ऐसे में घर में दर्पण लगाते समय कुछ गलतियों को करने से बचना चाहिए, अन्यथा इसका नकारात्मक प्रभाव परिवार के सदस्यों के जीवन पर पड़ सकता है...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद डॉ. श्रीपति त्रिपाठी जी से जानते हैं कि, घर में शीशा लगाते समय कौन सी गलतियां ना करें ? इससे तरक्की रुक सकती है...