ग्रहों में मंगल को सेनापति का दर्जा दिया गया है वो इसलिए क्योंकि मंगल अगर आप पर मेहरबान हो तो जीवन में हर ओर मंगल ही मंगल होता है लेकिन कमजोर या अशुभ मंगल जिंदगी मे अमंगल का विष घोल देता है. अशुभ मंगल को शुभ और अमंगल करने वाले मंगल को मंगलकारी बनाने केलिए कुछ उपाय करने से समस्याएं दूर हो जाती हैं.....तो आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से अपने लग्न अनुसार जानते हैं कि, अशुभ मंगल को शुभ बनाने के लिए करें ये उपाय ..