Rahu-Ketu: क्या आपके बच्चों में है ये गंदी आदतें , राहु-केतु की दशा में जन्में बच्चे कैसे होते हैं। | Tak Live Video

Rahu-Ketu: क्या आपके बच्चों में है ये गंदी आदतें , राहु-केतु की दशा में जन्में बच्चे कैसे होते हैं।

ज्योतिष के मुताबिक, किसी भी बच्चे के नैसर्गिक स्वभाव को निश्चित करने में उसके जन्म के समय ग्रहों की स्थिति मुख्य भूमिका निभाती है. जन्म के समय बच्चे की जन्मकुंडली में जिस प्रकार की ग्रह स्थिति बनी होती है. बच्चे के अंदर उसी प्रकार के स्वभाव का विकास होता है...तो आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, शनि, राहु और केतु का बच्चों की आदतों पर क्या प्रभाव है ?...