सोमवार से रविवार तक भूलकर ना करें ये काम। Shailendra Pandey | AstroTak #7days #weekly #mondaytosunday | Tak Live Video

सोमवार से रविवार तक भूलकर ना करें ये काम। Shailendra Pandey | AstroTak #7days #weekly #mondaytosunday

Weekly Jyotish Upay: सोमवार से लेकर रविवार तक, सात अलग-अलग दिन ये उपाय करने से देवताओं का आशीर्वाद बना रहेगा. जिस प्रकार सोमवार के दिन भगवान शिव के पूजन और शनिवार के दिन शनिदेव की पूजा का महत्व है. उसी तरह हफ्ते के सातों दिन अलग-अलग देवी-देवताओं की पूजा करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं. यही नहीं हर दिन एक विशेष रंग के वस्त्र धारण करने का भी महत्व है...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, सोमवार से रविवार तक कौन सा काम भूलकर ना करें ?...