भूलकर भी ना पहनें इन 3 रंगों के जूते-चप्पल, फूट जाएगी किस्मत | Shailendra Pandey | Astro Tak | Tak Live Video

भूलकर भी ना पहनें इन 3 रंगों के जूते-चप्पल, फूट जाएगी किस्मत | Shailendra Pandey | Astro Tak

Colour of Footwear Vastu Tips । Vastu Tips For Shoes and slippers: घर में जूते-चप्पल सही जगह पर ही उतारने चाहिए. हर जगह जूते-चप्पल रखने से घर में वास्तु दोष पैदा हो सकता है, जिससे धन और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पैदा हो सकती हैं. जूते-चप्पलों को गलत स्थान पर रखने से सुख-शांति में भी बाधा उत्पन्न होने का खतरा बढ़ जाता है. आज के समय में जूते-चप्पल लोगों के लिए स्टेटस सिंबल बनते जा रहें हैं. जूते-चप्पलों से लोगों के व्यक्तित्व के बारे में भी अंदाजा लगाया जा सकता है. जब हम बाजार से नए जूते-चप्पल खरीद कर पहनते हैं. तो हमें एक नई ऊर्जा का अहसास होता है, और हमारा कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ जाता है. असल में जूते-चप्पल हमारे जीवन में बहुत प्रभाव डालते हैं, लेकिन इन्हीं जूते-चप्पलों से जीवन में कई बार परेशानियां भी आ सकती है. कई दिन ऐसे हैं जिस दिन जूते या चप्पल खरीदना दुर्भाग्य ला सकता है...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, भूलकर भी किन 3 रंगों के जूते-चप्पल ना पहनें, नहीं तो फूट जाएगी किस्मत ?...