बुध के राशि परिवर्तन से 5 राशि वालों को होगा धन लाभ और मिलेगी प्रतिष्ठा | Raajpurohit Madhur Ji | Tak Live Video

बुध के राशि परिवर्तन से 5 राशि वालों को होगा धन लाभ और मिलेगी प्रतिष्ठा | Raajpurohit Madhur Ji

Budh Ast 2024: ग्रहों के राजकुमार एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते हैं. बता दें कि बुध करीब 21 दिनों में राशि परिवर्तन कर लेते हैं. बुध के राशि परिवर्तन का असर हर राशि के जातकों के जीवन में किसी ना किसी तरह से अवश्य पड़ता है. दरअसल बुध को बुद्धि, व्यापार, एकाग्रता, तर्क-वितर्क आदि का कारक माना जाता है. ऐसे में बुध की स्थिति में बदलाव का असर देश-दुनिया में देखने को मिल जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों के युवराज हर माह अस्त और उदित भी होते हैं. इसकी अवधि निर्धारित नहीं होती है. सितंबर माह की बात करें, तो इस माह बुध 4 सितंबर को सिंह राशि में प्रवेश कर जाएंगे. जहां पहले से सूर्य ग्रह विराजमान है. ऐसे में बुधादित्य राजयोग का निर्माण होगा. इसके बाद 20 सितंबर को बुध इसी राशि में अस्त हो जाएंगे. लेकिन 23 सितंबर को बुध फिर राशि परिवर्तन करेंगे और कन्या राशि में प्रवेश कर जाएंगे...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद राजपुरोहित मधुर जी से जानते हैं कि, बुध के राशि परिवर्तन से किन 5 राशि वालों को होगा धन लाभ और मिलेगी प्रतिष्ठा...