Navratri 2025: नवरात्रि में मां की सवारी हटाएगी विपदा भारी | MJ । Astro Tak | Tak Live Video

Navratri 2025: नवरात्रि में मां की सवारी हटाएगी विपदा भारी | MJ । Astro Tak

हर साल की तरह इस साल भी चैत्र नवरात्रि 2025 की शुरूआत प्रतिपदा से हो रही है. इस बार मां दुर्गा अपने वाहन शेर पर सवार होकर नहीं आ रही हैं, बल्कि हाथी पर सवार होकर आ रही हैं. इसी बीच हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस वाहन से मां दुर्गा आएंगी. ये कैसे तय होता है. मां दुर्गा किस वाहन से अपने भक्तों के घर आएंगी ये इस बात पर निर्भर करता है कि नवरात्रि की शुरुआत किस दिन से हो रही है. ज्योतिषाचार्य ने बताया कि अगर कलश स्थापना रविवार और सोमवार को होती है, तो मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर अपने भक्तों के घर आती हैं. हाथी सुख और समृद्धि का प्रतीक है...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद राजपुरोहित मधुर जी से जानते हैं कि, नवरात्रि में मां की सवारी कैसे हटाएगी विपदा भारी ?...