Ram Mandir Corridor Ayodhya । Ram Darbar decorated in Ayodhya: अयोध्या में एक और प्राण प्रतिष्ठा जारी है तो वहीं दूसरी ओर राम मंदिर को कैसे और भव्य बनाया जाए उसकी तैयारी भी चल रही है. अयोध्या स्थित राम कथा कुंज में सैकड़ो रामायण के चित्रों को मूर्तियों के रूप में बनाया जा रहा है. अयोध्या में सजा हुआ राम दरबार भक्तों के लिए एक अद्भुत दृश्य है. राम दरबार में भगवान राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान की मूर्तियाँ स्थापित हैं, जो भक्तों की श्रद्धा और भक्ति का केंद्र हैं. भक्तों ने राम दरबार में सजावट की है और राम धुन गा रहे हैं...आइए राममंदिर अयोध्या में सजा राम दरबार देखते हैं क्योंकि राजा राम आ रहे हैं, 5 जून को मुख्य अनुष्ठान होगा, जानिए किस विधि से प्राण प्रतिष्ठा होगी ? राम दरबार की प्राण-प्रतिष्ठा पर द्वापर वाला योग बन रहा है इस दिन मां गंगा धरती पर अवतरित हुईं थी ! ....