Effect of Jupiter Rising on Pisces ।Meen Rashi par Guru Uday Ka Prabhav । Guru Udya in Gemini 2025 । Mithun Rashi mein Guru Uday 2025: बृहस्पति ग्रह 12 साल बाद मिथुन राशि में उदय होने जा रहे हैं. बृहस्पति के उदय के साथ, सभी राशियों के जीवन में बड़े उतार-चढ़ाव आएंगे. कुछ लोगों को बृहस्पति के उदय से लाभ होगा, जबकि कुछ राशियों के लोग नुकसान से डर रहे हैं. आज हम आपको गुरु उदय के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं...ज्योतिर्विद प्रवीण मिश्र जी से जानते हैं कि, मीन राशि पर गुरु उदय होने का क्या प्रभाव पड़ेगा ?....