शनि ग्रहों के न्यायाधीश और दंडाधिकारी हैं. व्यक्ति को उसके शुभ अशुभ कर्मों के अनुसार फल प्रदान करते हैं. शनि देव बिना कारण के पीड़ा नहीं देते. व्यक्ति के गलत कार्यों के फलस्वरूप उसे पीड़ा भोगनी पड़ती है. शनिदेव पीड़ा देने के माध्यम मात्र बनते हैं...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, शनि की पीड़ा का क्या प्रभाव पड़ता है और शनि जीवन में संघर्ष कब देता है...