Vish Yoga: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भाग्य चक्र में शुभ योग व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि लाता है, अशुभ योग परेशानी बढ़ाता है, ऐसा ही एक योग है विष योग जो अशुभ योग है, जिनकी जन्म कुंडली में विष योग होता है उन्हें हर तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं, विष योग का प्रभाव और भंग करने के उपाय...