पन्ना रत्न किसके लिए शुभ और अशुभ | Shailendra Pandey | Astro Tak | Tak Live Video

पन्ना रत्न किसके लिए शुभ और अशुभ | Shailendra Pandey | Astro Tak

Panna Stone: रत्न शास्त्र के अनुसार, पन्ना बुध का रत्न माना जाता है. बुध ग्रह की पीड़ा को शांत करने के लिए इस रत्न को राशि के मुताबिक लोगों को धारण करने की सलाह दी जाती है. अगर कुंडली में बुध ग्रह कमजोर हो तो यह रत्न उसे मजबूती प्रदान करता है. साथ ही बुध की महादशा और अंतर्दशा से छुटकारा पाने के लिए भी इस रत्न को धारण किया जाता है....तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, पन्ना रत्न किसके लिए शुभ और अशुभ ?...