Uses of Flowers: हर फूल ईश्वर की कृपा दिलाता है और हर फूल से देवी और देवता प्रसन्न होते हैं. पूजन और जीवन में हर फूल का अपना अलग महत्व है. ज्योतिष के जानकारों की मानें तो कमल का फूल देवी-देवताओं को विशेष प्रिय होता है. इस फूल के प्रयोग से आपकी कई मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, फूलों के प्रयोग से हर मनोकामना कैसे पूरी होगी...