Celebrity Chhath Puja Celebration : Chhath Puja Arghya Dene Ka Samay | Sunset Today : आज छठ पूजा का तीसरा दिन है और आज अस्ताचलगामी सूर्य यानी कि डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। आज शाम को व्रती महिलाएं घाट पर अपने परिवार समेत जाकर पानी में खड़े होकर डूबते सूर्य की पूजा करेंगी और अर्घ्य देंगी। शाम को शुभ मुहूर्त में अर्घ्य देने से आपकी पूजा का संपूर्ण फल मिलता है..आज अक्षरा सिह भी घाट पर छठ की पूजा कर रही हैं देखिए इस वीडियो में