Ganga Dussehra । Ganga Dussehra 2025: जल्द ही गंगा दशहरा का शुभ पर्व आने वाला है, जिसे हिंदू धर्म में अत्यंत पवित्र और महत्वपूर्ण माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार राजा भगीरथ ने अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए कठोर तप किया था, जिसके फलस्वरूप मां गंगा धरती पर अवतरित हुई थीं. इस कारण से गंगा दशहरा के दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व माना जाता है. ऐसा विश्वास है कि इस दिन गंगा में स्नान करने और दान-पुण्य करने से ना केवल मनोकामनाएं पूरी होती हैं, बल्कि पूर्वज भी संतुष्ट होते हैं. हर किसी के लिए गंगा तट तक जाकर स्नान करना संभव नहीं होता. ऐसे में जो लोग पितृ तर्पण नहीं कर पा रहे हैं, वे घर बैठे भी कुछ उपायों के जरिए अपने पितरों को प्रसन्न कर सकते हैं...आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, गंगा दशहरा पर गंगा स्नान ना कर पाएं तो क्या करें ?...