Ganesh Mahotsav 2024: रोबोट से हो रही है गणपति की आराधना, रोबोट दे रहा है भक्तों को प्रसाद । Astro Tak | Tak Live Video

Ganesh Mahotsav 2024: रोबोट से हो रही है गणपति की आराधना, रोबोट दे रहा है भक्तों को प्रसाद । Astro Tak

Ganesh Mahotsav 2024: महाराष्ट्र के अकोला में एक गणपति पंडाल चर्चा का विषय बना हुआ है. इस पंडाल में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल हो रहा है. यहां आरती से लेकर घंटी बजाना और प्रसाद बांटने तक जैसे सब काम एक रोबोट कर रहा है...तो आइए देखते हैं रोबोट की इस कलाकारी को कि आखिर ये क्यों इतना आकर्षक का केंद्र बनी हुई है?..