इन अंकों के प्रयोग से करियर को दें नई ऊंचाई | Shailendra Pandey | AstroTak | Tak Live Video

इन अंकों के प्रयोग से करियर को दें नई ऊंचाई | Shailendra Pandey | AstroTak

ज्योतिष के जानकारों की मानें तो हर इंसान के जन्मांक का संबंध किसी ना किसी ग्रह से है. यही ग्रह इंसान का भविष्य और करियर भी तय करते हैं. अंक ज्योतिष में जन्मतिथि के जरिए आप अपने लिए उत्तम करियर क्षेत्र का चुनाव कर सकते हैं, क्योंकि सही करियर चुनकर ही आप कामयाबी की बुलंदियों को छू सकते हैं... तो ऐसे में आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, किन अंकों के प्रयोग से करियर को दें नई ऊंचाई...