होली पर बहुत ही विशेष योग बना हुआ है, जिसके कारण होली का महत्व काफी है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 100 साल बाद 25 मार्च 2024 को चंद्र ग्रहण का योग बन रहा है. इस बार 24 मार्च को होलिका दहन फिर 25 मार्च को रंगों वाली होली खेली जाएगी. 25 मार्च को पड़ने वाला चंद्र ग्रहण इस साल का पहला चंद्र ग्रहण होगा. इस चंद्रग्रहण को भारत में नहीं देखा जा सकेगा...तो आइए ऐसे में कान्हा संग गोपियों ने खेली छड़ीमार होली का लुत्फ लेते हैं...