जिस परिवार में सुख-शांति रहती है तो वहां कृष्ण का वास रहने के साथ वहां रहने वाले सदस्यों को मानसिक सुकून मिलता है लेकिन अगर परिवार में झगड़े और क्लेश होते हैं तो घर आने का मन नहीं करता है. हर व्यक्ति की चाहत होती है कि उसके घर में सुख-शांति और खुशहाली हो. परिवार का हर एक सदस्य एक दूसरे का सम्मान और प्यार करें; क्योंकि ये चीजें होने के बाद ही कृष्ण की कृपा मिलती है. लेकिन अगर घर में किसी ना किसी बात पर लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं और सुबह से शुरू होने के साथ रात को सोने के बाद ही खत्म होते हैं. छोटी-छोटी बातों में लड़ाई कई बार रिश्ते में दरार का कारण बन जाती है. अगर आप भी रोजाना के इस गृह क्लेश से तंग आ गए हैं, तो इन ज्योतिष संबंधी उपायों को अपना सकते हैं...आइए ज्योतिषी प्रवीण मिश्र जी से जानते हैं कि, परिवार में कोई ना कोई समस्या रहती है तो भगवान कृष्ण को कौन सी चीज अर्पित करें ?...