Guru Ka Rashi Parivartan 2025 Mithun Rashi: जानें तुला से मीन राशि वालों पर असर | Astro Tak | Tak Live Video

Guru Ka Rashi Parivartan 2025 Mithun Rashi: जानें तुला से मीन राशि वालों पर असर | Astro Tak

Guru Grah Gochar 2025 In Mithun Rashi Prabhav । Jupiter Transit 2025: ज्योतिष शास्त्र में गुरु को सबसे बड़ा और शुभ ग्रह माना जाता है. जोकि हर साल राशि परिवर्तन करते हैं... 14 मई 2025 को गुरु मिथुन राशि में गोचर करने वाले हैं... इसके बाद 18 अक्टूबर को कर्क राशि में आएंगे और फिर 5 दिसंबर को वापस मिथुन राशि में आ जाएंगे...12 माह में गोचर करने वाले गुरु अपनी सामान्य चाल के बजाय तेज गति से चलेंगे... जल्दी-जल्दी चाल बदलने से गुरु कई बार राशि भी बदलेंगे... इसका कारण यह है कि मिथुन में प्रवेश करते ही गुरु अतिचारी हो जाएंगे और गुरु का अतिचारी गोचर 2032 तक चलेगा... फिलहाल 14 मई को होने वाला गोचर किन राशियों को राजयोग का सुख देगा और किन्हें कष्ट पहुंचाएगा...आइए ज्योतिर्विद राखी मिश्रा जी से जानते हैं...गुरु का मिथुन राशि में प्रवेश, जानें तुला से मीन राशि वालों पर असर..