Guru Pushya Yog 2025: कब बन रहा है गुरु पुष्य योग, सुख-समृद्धि के लिए इस योग में क्या करें ? । PM | Tak Live Video

Guru Pushya Yog 2025: कब बन रहा है गुरु पुष्य योग, सुख-समृद्धि के लिए इस योग में क्या करें ? । PM

Guru Pushya Yog 2025: गुरु पुष्य योग 2025 में 24 जुलाई और 21 अगस्त को बन चुके हैं और अब 18 सितंबर गुरुवार को साल 2025 का बेहद पवित्र और शक्तिशाली गुरु पुष्य योग बन रहा है और यह साल 2025 का तीसरा गुरु पुष्य योग है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गुरु पुष्य योग तब बनता है जब गुरुवार के दिन पुष्य नक्षत्र पड़ता है. इसे अत्यंत शुभ और दुर्लभ योग माना गया है क्योंकि यह योग सालों में दो या तीन बार ही बनता है....आइए ज्योतिष और धर्म के जानकार प्रवीण मिश्र जी से जानते हैं कि, गुरु पुष्य योग कब बन रहा है और सुख-समृद्धि के लिए इस योग में क्या करें ?...